RAIPUR | प्रदेश में ब्लैक फंगल का प्रकोप, एम्स में भर्ती हुए 15 मरीज, एम्स के डाॅक्टर ने की पुष्टि

रायपुर: कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगल की दस्तक प्रदेश में हो चुकी है। सबसे पहले दिल्ली में इस इन्फेक्शन से ग्रसित लोग मिले थे। पर एम्स में 15 मरीजों को ब्लैक फंगल के चलते भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि एम्स के डायेक्टर डाॅ नितिन एम नागरकर ने की है।

प्रारंभिक जांच में 15 में से 8 लोगों को ब्लैक फंगल होने की पुष्टि हो गयी है। जबकि बाकी मरीजों में अन्य पार्ट के इन्फेक्शन हैं। मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में 50 लोगों को ब्लैक फंगल की समस्या हुई है। ये सभी अलग-अलग जिलों के हैं। रायपुर में ये आंकड़ा सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी ब्लैक फंगल मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगल के मरीजों की जांच की जा रही है ।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023