CG CORONA VIRUS EFFECT | छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 25 मार्च तक स्थगित; विपक्ष का हंगामा अभी तक जारी..

रायपुर: कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने को लेकर सोमवार को विधानसभा में शुरू हुआ हंगामा अभी तक जारी है. स्पीकर चरण दास महंत ने 25 मार्च तक विधानसभा स्थगित करने की घोषणा कर दी है. इसके बावजूद विपक्ष का विरोध रुक नहीं रहा है. विपक्ष के विधायक अभी भी सदन के अंदर बैठे हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सदन के स्थगन का प्रस्ताव लेकर आए थे. इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था. हालांकि इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को स्थगित कर दोपहर 12 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू की और सदन स्थगित करने की घोषणा कर दी.

सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे थे. सरकार ने तीन दिन पहले ही 25 मार्च तक विधानसभा स्थगित करने की घोषणा कर दी थी. विधानसभा समिति कक्ष में चल रहे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023