CG COVID UPDATE | छत्तीसगढ़ में हालत बेकाबू, आज एक ही दिन में मिले 1910 कोरोना के मरीज – 20 की हुई मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में हालत बेकाबू हो गए हैं क्योंकि आज एक ही दिन में 1910 कोरोना के मरीज मिले हैं. इस वर्ष का एक दिन में मिले संक्रमितों का यह सब बड़ा आंकड़ा है. राजधानी रायपुर समेत आधा दर्जन जिलों के हालात ख़राब हो रहे है तो वहीँ आज दूसरे दिन भी दुर्ग में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मिलने की खबर है.

आज एक ही दिन में छत्तीसगढ़ से 20 लोगों की हुई मौत

इन सब से भी बुरी खबर यह है की आज एक ही दिन में छत्तीसगढ़ से 20 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में आज 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 6 लोगों ने दम तोड़ा है. राजनांदगांव,, बालोद, महासमुंद, सरगुजा और सूरजपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

जिलेवार आंकड़ा

दुर्ग में आज भी प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. दुर्ग में आज 691 नये केस आये हैं, वहीं रायपुर में 507 नये मरीज मिले हैं. राजनांदगांव में 98, बेमेतरा में 70, बिलासपुर में 117, जशपुर में 36, कोरबा में 40, रायगढ़ में 28, धमतरी में 42, बलौदाबाजार में 31, महासमुंद में 30 नये मरीज मिले हैं.

प्रदेश में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3.27 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं प्रदेश में आज 460 मरीज ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 10491 हो गये हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023