CG VIRAL | सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग #shutup raman singh, जानिए पूरा मामला

रायपुर : आज सोशल मीडिया पर #shutupramanscamsingh ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग shutupramanscamsingh को अपने अकाउंट से शेयर कर रहे हैं शेयर करने का यह सिलसिला कल शाम से शुरू हुआ है और आज यह छत्तीसगढ़ में ट्रेंडिंग हो गया है.

देखिये क्या चल रहा है सोशल मीडिया पर :-

दरअसल कांग्रेस पार्टी और उसके समर्थकों ने रमन सिंह के बयानों पर पलटवार किया है. ट्विटर पर कई पोस्टर्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा गया है कि ‘180 महीनों का गुनेहगार, 18 महीनों पर कैसे उठा रहे सवाल ?’

https://www.facebook.com/kiranmayee.nayak.1/posts/3297535046934001

बता दें इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला था। दरअसल डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 2018 में किये एक ट्वीट को टैग किया है। डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि

चुनाव से पहले @bhupeshbaghel जी के पास ये सब था?

-झीरम के सबूत थे
-रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था
-शराबबन्दी के लिए योजना थी
-रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे
-₹2500 समर्थन मूल्य देने के पैसे थे
जब से सरकार में आये हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है।

छत्तीसगढ़ में सत्ता और विपक्ष सोशल मीडिया में फिर आमने-सामने हो गए हैं. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच फिर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023