चेंबर चुनाव | युवा व्यापारियों के साथ बैठक में व्यापारी एकता पैनल ने दिलाया भरोसा ; जीतने के 3 दिन के भीतर युवा चेंबर का होगा गठन

रायपुर: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में हमेशा युवा चेंबर और युवा व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसे ध्यान में रखते हुए व्यापारी एकता पैनल के उम्मीदवारों ने युवा चेंबर परिवार एवं युवा व्यापारियों के साथ रविवार को बैठक की. इस दौरान व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के अलावा व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री पद के प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निकेश बरड़िया विशेष रूप से उपस्थित रहे.

रामसागर पारा स्थित होटल में आयोजित बैठक में 300 उपस्थित से अधिक युवा व्यापारी युवा चेंबर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीचंद सुंदरानी जी ने कहा कि पीठ में छुरा घोपने वालो को चेंबर में कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों को व्यापारी कभी माफ नहीं करेगा. योगेश अग्रवाल ने कहा कि मैं सभी व्यापारियों को लेकर चलूंगा, और उनकी मांगों एवं उनके हितों का ख्याल रखूंगा. युवा व्यापारियों को भी विशेष रुप से चेंबर में स्थान दिया जाएगा. यही नहीं चुनाव जीतने के 3 दिन के भीतर युवा चेंबर का गठन किया जाएगा. यह जानकारी व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने दी.

बैठक में अरविंद जैन, राजकुमार राठी, चेतन तरवानी, राजू तरवानी, आशीष जैन, सुदेश मध्यान, अमर बंसल, अनुराग अग्रवाल, संजय क़ानूगा, राधाकृष्ण सुंदरानी, किशोर आहूजा, सीएम सिंह वी, अनिल जोतसिंघानी, प्रसून दीक्षित, आनंद श्रीवास्तव, लोकेश चंद्रकांत जैन, सुनील वाधवा, राहुल खूबचंदानी, आकाश दुदानी, बजरंग अग्रवाल, सतीश बागड़ी, गौतम मित्तल, पंकज छीजवानी, संदीप चावल, प्रवीण लोहाटी, राजा पंसारी, नितेश अग्रवाल, अभय जैन, प्रवीण उपाध्याय उपस्थित थे.इनके अलावा हितेश सुन्दरनी, कमल गोलछा, वैभव सेठिया, विनय गोलछा, प्रशांत गोलछा, सुमीत जैन, अभिनव अग्रवाल, जितेंद्र गोलछा, रवि तेजवानी, अभिषेक अग्रवाल, आकाश धवना, राजू नायर, ज़िया उल रहमान, जगेंद्र कुमार राउत, सचिन जैन ,आयुष बाफना, नीरज हिंदुजा, प्रसून पवार, हिमांशु वंदे, मनप्रीत सिंह गरचा, तरणजीत सिंह होरा के साथ युवा चेम्बर परिवार विशेष रूप से उपस्थित थे.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023