CHHATTISGARH : कोविड टेस्ट के बाद इस साइट पर देखें अपनी रिपोर्ट

रायपुर: कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए एक राहत भरी खबर है। कोविड टेस्ट कराने के बाद उन्हे अब अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। छत्तीसगढ के स्वास्थ्य विभाग एवं एन आई सी द्वारा तैयार किए गए स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल https://cghealth.nic.in (सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन) पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की 5 तारीख के बाद कोविड टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।

एन आई सी के अधिकारी  टी एन सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ ’चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’ मे क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। फिर उस नंबर में ओ टी पी पूछा जाएगा ,जिसे डालने पर व्यू योर रिपोर्ट आएगा जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023