CHHATTISGARH | भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को पत्र लिखा, फिर से कमान संभालने का किया अनुरोध

रायपुर: कांग्रेस कार्य समिति सीडब्ल्यूसी की बैठक से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राहुल गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह एक एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें. उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘गांधी-नेहरू परिवार का भारत को गरीब राष्ट्र की श्रेणी से निकालकर आधुनिक राष्ट्र बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है. इस परिवार ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं वो अविस्मरणीय हैं.’’’ बघेल ने कहा, ‘‘135 साल के इतिहास में कांग्रेस ने अनेक संकटों का सामना किया, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं की गांधी-नेहरू परिवार में आस्था हमेशा अडिग रही. देश की जनता ने लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप ही इस परिवार के प्रति अपना समर्थन जताया है.’’

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘हर चुनौती में हमारे लिए उम्मीद की किरण सोनिया जी और राहुल जी हैं. हम सभी आपके साथ हैं. छत्तीसगढ़ और देश के करोड़ों कार्यकर्ता और देशवासी आपके साथ हैं. देश जिस संकटपूर्ण दौर से गुजÞर रहा है उससे आपके नेतृत्व में ही छुटकारा मिलेगा.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपसे अनुरोध है कि असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नयी दिशा दिखाएं और कांग्रेस का नेतृत्व पुन: संभालें. हमें आशा है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस नयी ऊंचाइयां हासिल करेगी और देश के सामने खड़े संकटों पर विजय हासिल की जा सकेगी.’’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023