छत्तीसगढ़ न्यूज़ | प्रदेश में अपराध बेकाबू ; अपराधियों का मनोबल मजबूत – नेता प्रतिपक्ष

रायपुर: प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं पर आज नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने बड़ा बयान दिया है. बयान के मुताबिक अपराध की घटनायें बढ़ती जा रहीं है और पुलिस असहाय हो चली हैं. प्रदेश में अपराधियों का मनोबल मजबूत है.

उन्होंने कहा की राजधानी रायपुर में अपराधी, पुलिस के जवान पर जानलेवा हमला कर देते हैं. यह घटना पुलिस के मनोबल को गिराने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि गौरेला में एक युवा द्वारा अपने ही मित्र की हत्या नशे के हालत में कर दी जाती है. जिस बात को लेकर हम लगातार कह रहे है कि अवैध शराब के कारण प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस पर अंकुश लगाने में प्रदेश की सरकार पूरी तरह से नाकाम है. प्रदेश में हर तरफ अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जिस पर अंकुश में पुलिस भी नाकाम है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री को पुलिस के कामकाज की समीक्षा कर अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के दिशा में आवश्यक निर्देश देना चाहिये. जिस तरह से प्रदेश के सभी जिलों में भय का वातावरण बनता जा रहा हैं इससे आम जन मानस और अधिक भयभीत है. अब तो अपराधियों में पुलिस का भय ही खत्म हो गया है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023