CORONA VIRUS | सीईओ के भ्रामक पोस्ट से गाँव में मचा हडकंप- अब तक नही हुई कोई कार्यवाही

कांकेर: जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत चारामा के व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना वायरस से सम्बंधित भ्रामक मैसेज वायरल किया है. पोस्ट में सीईओ ने लिखा हैं कि ग्राम पंचायत डोकला में कोरोना वायरस 14 मार्च को 11 बजे पहुंचेगा,सावधानी बरतें,वैरी अर्जेंट. 13 मार्च रात 9 बजकर 11 मिनट पर यह मैसेज पोस्ट किया गया,जिसके बाद क्षेत्र में हडकंप मचने की ख़बर है.

वायरल पोस्ट की जांच पड़ताल से पता चला की यह मैसेज चारामा जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने व्हाट्सएप पर जनपद पंचायत चारामा ग्रुप में किया था. वहीं ग्राम पंचायत ढोकला के पूर्व उपसरपंच हिरवेंद्र साहू ने मैसेज सीईओ द्वारा ही किये जाने की पुष्टि की है. आरोपी अधिकारी के खिलाफ शासन ने अब तक कोई कदम नही उठाये हैं.

इससे पहले नरहरपुर विकासखंड के एक स्त्रोत समन्वयक को कोरोना सम्बन्धी भ्रामक मैसेज करने पर सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं सिविल सेवा आचरण नियम का उलंघन करने के कारण कलेक्टर द्वारा निलंबित किया गया था.     

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023