CM भूपेश ने शिक्षाकर्मियों और किसानों के लिए बजट में किया बड़ा ऐलान – पढ़िए यहाँ

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों के लिए  बजट में बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश के 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन 1 जुलाई 2020 से किया जायेगा.

इस बजट में किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री ने धान के अंतर राशि के भुगतान के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

इस दौरान उन्होंने प्रदेश का जीडीपी राज्य के आर्थिक विकास की दर 7.06 होने की उम्मीद जतायी. प्रति व्यक्ति आय 96 हजार 878 से बढ़कर 98 हजार 281 होने का अनुमान जताया है, जो 6.35 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023