RAIPUR | CM भूपेश बघेल को नहीं मिली यूपी जाने की इजाजत, दिल्ली के लिए भरी उड़ान, बाई रोड जा सकते हैं लखीमपुर

रायपुर: लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद उत्तरप्रदेश सरकार ने सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ में भी उतरने की अनुमति नहीं दी है। सरकार की ओर से दोबारा कोशिश की गई उसके बाद भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अब सीएम बघेल दिल्ली जा रहे हैं।

वे करीब सवा बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर वहां से छत्तीसगढ़ सदन के लिए रवाना हो जाएंगे। केंद्रीय नेताओं से चर्चा के बाद आगे की रणनीति बनेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के बाद अब कांग्रेस के प्रमुख नेता दिल्ली से बाई रोड लखनऊ, फिर लखीमपुर खीरी की ओर कूच कर सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

11.30 बजे मुख्यमंत्री नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है, फिर लखनऊ में किसी एक व्यक्ति को उतरने से क्यों रोका जा रहा है? सीएम के अलावा पंजाब के डिप्टी सीएम भी लखीमपुर जाना चाहते थे। उन्हें भी अनुमति नहीं दी गई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023