CORONA | देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में फूटा कोरोना बम, 400 से अधिक पुजारी व कर्मचारी संक्रमित

नई दिल्ली: उड़ीसा राज्य में स्थित जगन्नाथ मंदिर में कोरोना की भयावह स्थिति सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के 400 से अधिक पुजारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इस बाबत हाईकोर्ट में हलफनामा भी प्रस्तुत किया है, जिसमें कहा गया है कि मंदिर को मौजूदा स्थिति में नहीं खोला जा सकता।

मंदिर प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि 351 सेवादार और 53 कर्मचारी कोविड-19 की चपेट मंे आ गए हैं। जिसे देखते हुए न केवल जगन्नाथ मंदिर बल्कि अन्य मंदिरों को भी खोला नहीं जा सकता। आपको बता दें कि मार्च से ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी है कि सेवादारों की कमी के बावदूर हर पंरपरा का पालन मंदिर में किया जा रहा है। पाॅजीटिव होने के बाद सभी सेवादार होम आइसोलेशन पर चले गए हैं। बड़ी संख्या में पुजारी और सेवादार के संक्रमित होने के बाद मंदिर को अभी खोलने की कोई योजना नहीं है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023