CORONA EFFECT | कोरोना के मद्देनज़र सरकार सतर्क, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में दो ओएसडी व एक नोडल अधिकारी नियुक्त

रायपुर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार पहले से ही तैयारियां कर रही थी, लेकिन अब राजधानी में कोरोना का मरीज पाए जाने के बाद राज्य सरकार और भी सतर्क हो गयी है.  राज्य शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के उप सचिव डी राहुल वेंकट को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का ओएसडी नियुक्त किया गया है. दोनों अधिकारी वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

इधर  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग में पदस्थ उप सचिव दीपक अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन केवल कोरोना वायरस (COVID 19) से संबंधित कार्य देखेंगे.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023