CORONA EFFECT | भिलाई नगर निगम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर की कार्रवाई ; 68 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला

भिलाई: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने ऐहतियातन प्रदेश को लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया था. भिलाई नगर निगम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है. निगम ने ऐसे दुकानों और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 68 हजार रुपये का अर्थदंड वसूल किया.

भिलाई नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा उड़नदस्ता टीम ने आज आकाशगंगा, दक्षिण गंगोत्री, सुपेला बाजार, चूड़ी लाईन, वैशालीनगर गोल मार्केट, लिंक रोड, सकुर्लर मार्केट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरिक्षण किया और अनावश्यक खुले हुए व्यवसायिक दुकानों को बंद कर चलानी कार्यवाही की गई.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023