CORONA EFFECT | राजधानी में लॉक डाउन लोगो का सुरक्षा कवच; बेवज़ह घुमने वालों पर होगा सख्त एक्शन – एएसपी

रायपुर: कोरोना वायरस के खतरे के चलते लागु लॉक डाउन में भी राजधानी में लोग सड़कों पर बेवज़ह घूमते दिखे. खतरा कितना बड़ा है इससे बेखबर लोग अपनी और लोगो की जान की परवाह किये बिना घूम रहें है. इस तरह के लोगो के लिए राजधानी पुलिस ने अपने फेसबुक पेज से वार्निंग जारी की है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त करवाई की जाएगी.

https://www.facebook.com/raipurpolice4u/posts/2473648866281241

अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को सहयोग करें

वहीँ एएसपी प्रफ्फुल कुमार ठाकुर ने CIN को बताया की लॉक डाउन लोगो का सुरक्षा कवच है. एवं लोग खुद ही इसे तोड़ रहें है. इसका कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है. आप अगर सड़कों पर घूम रहे है तो आपके कारण सब खतरे में है. जो भी लोग सड़कों पर बेवज़ह घूम रहें है उन पर पुलिस सख्ती करेगी. उन्होंने अपील की है की अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को सहयोग करें. घर पर ही रहें.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023