CORONA EFFECT: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 2500 से अधिक अंक लुढ़का, निफ्टी 10 हजार के नीचे

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर के बाजारों की हालत बुरी है। कोरोना वायरस के कहर से बाजार में कोहराम मचा है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,883.19 अंक यानी 5.28 फीसदी की गिरावट के बाद बाजार में लगातार गिरावट जारी है। इस समय सेंसेक्स 2,538.66 अंकों की गिराट के साथ 33,158.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 733.90 अंक यानी 7.02 फीसदी की गिरावट के बाद 9,724.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले बाजार खुलने के कुछ देर बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,974.92 (5.53%) अंकों की गिरावट के साथ 33,722.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 597.60 (5.71%) अंकों की गिरावट के साथ 9,860.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसलिए आई गिरावट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को विश्वव्यापी महामारी घोषित कर दिया है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 को पैनडेमिक (विश्वव्यापी महामारी) माना जा सकता है। इसी बीच, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मरीजों के संख्या 68 हो गई है। सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी देशों के पर्यटक वीजा निलंबित कर दिए हैं। इसलिए बाजार में भारी गिरावट आई।

वैश्विक बाजार भी धड़ाम

वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क डाउ जोंस 1,400 अंकों से ज्यादा फिसला और 23,553.22 पर बंद हुआ, जिसके बाद एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स करीब 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे थे। वहीं टोक्यो बेंचमार्क निक्केई 2.24 फीसदी गिरा, साउथ कोरिया का कॉस्पी 1.22 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएस शुरुआती ट्रेड में 2.6 फीसदी नीचे देखे गए।

ऐसा रहा शेयरों का हाल

शेयरों की बात करें, तो आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में आईओसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, बीपीसीएल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड शामिल है।

यस बैंक के शेयर में गिरावट

दो दिन से यस बैंक के शेयर में आ रही बढ़त पर आज ब्रेक लग गया है। यस बैंक का शेयर आज सुबह 9:44 बजे 2.75 अंक यानी 9.55 फीसदी की गिरावट के बाद 26.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 28.70 के स्तर पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 28.80 के स्तर पर बंद हुआ था। नकदी संकट से जूझ रहे इस बैंक में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 2,450 करोड़ रुपये में 49 फीसदी हिस्सेदारी लेने की बात कही थी, जिसके बाद दो दिनों से इसमें तेजी देखी जा रही थी।
दरअसल पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक ने संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी।

एसबीआई के शेयर में भी दिखी गिरावट

इसके साथ ही आज एसबीआई का शेयर भी गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:47 बजे इसमें 18.55 अंक यानी 7.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 226.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 231.90 के स्तर पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 245.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले 74.25 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 61 पैसे की गिरावट के बाद 74.25 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 73.64 के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को गिरावट पर खुला था बाजार

बुधवार को सेंसेक्स 226.91 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के बाद 35,408.04 के स्तर पर खुला था। वहीं  निफ्टी 68.95 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के बाद 10,382.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 12:01 बजे सेंसेक्स 191.05 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के बाद 35,826 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 33.85 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के बाद 10,485.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार

बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 62.45 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के बाद 35,697.40 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 2.55 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के बाद 10,448.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023