BIJAPUR | जिले में हुआ फिर कोरोना विस्फोट, एक साथ 14 मरीजों की हुई पुष्टि, 10 CRPF के जवान संक्रमित

बीजापुर: जिले में एक साथ 14 लोगों के करोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में भय का माहौल बन गया है। सीएमएचओ डॉक्टर बी आर पुजारा के अनुसार बीजापुर जिले में 14 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार देर रात पॉजिटिव आई। इनमें से 10 CRPF के जवान, एक छत्तीसगढ़ रिजर्व फोर्स का जवान, एक महिला स्वास्थ्य कर्मी, गंगापुर राहत शिविर में रहने वाली एक गर्भवती महिला और तेलंगाना से भोपालपटनम आया ठेकेदार है।

मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के गांव से आया ठेका कर्मी भोपालपटनम में रह रहा था। जिसका सैंपल 10 जुलाई को भेजा गया था। शुक्रवार की रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके पहले कि स्वास्थ्य अमला वहां पहुंचता, वह अपने गांव ताड़वाया चला गया था। जिसके विषय में सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि भोपालपटनम से भागे इस मरीज को पकड़ लिया गया है। भोपालपटनम में रहने के दरमियान वह किन लोगों के संपर्क में आया, उसका पता लगाया जा रहा है। बीजापुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हो गई है जिनमें से 25 अभी भी एक्टिव हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023