महाकुंभ में हुआ कोरोना विस्फोट, 1700 से अधिक लोगों को कोरोना की पुष्टि, महामंडलेश्वर की मौत

उत्तराखंड: कोरोना ने अब महाकुंभर में भी अपना कहर बरपा दिया है। इस कुंभ का हिस्सा रहे 30 साधु कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। अब तक 1700 से अधिक लोगों की कुंभ में शरीक होने के बाद कोरोना की पुष्टि हो गयी है।

महाकुंभ में इस खबर के हड़कंप मच गया है। ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेन्द्र गिरी भी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं, उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। यही नहीं महानिर्वाणी अखाड़ा से जुड़े स्वामी कपिल देव की देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह भी कोरोना संक्रमित थे। निरंजनी अखाड़ा ने कुंभ से शनिवार को हटने के फैसला किया है।

दो दिनों तक कुंभ और चलने वाला है। पांच दिनों में 2 लाख 36 हजार 751 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 1701 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023