RAIPUR | बाल संप्रेक्षण गृह में हुआ कोरोना विस्फोट, 45 अपचारी बालकों की रिपोर्ट आयी पाॅजीटिव

रायपुर: माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में 45 अपचारी बालकों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। इतने सारे बच्चों के एक साथ कोरोना होने से हड़कंप मच गया है। तुरंत संप्रेक्षण गृह को आइसोलेशन मेंटर में तब्दील कर दिया गया है। इन बच्चों के लिए 6 नर्स और एक डाॅक्टर की डयूटी लगाई गयी है।

आपको बता दें कि रविवार को कोरेाना के 9 हजार 120 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं 189 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक प्रदेश में 7 लाख 14 हजार 359 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा 10 हजार 570 तक पहुंच गया है। एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 547 को पार कर गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023