CORONA UPDATE | सबसे अच्छे रिकवरी करने वालों में प्रदेशों में छत्तीसगढ़ भी शामिल, CM भूपेश ने किया ट्वीट

रायपुर : प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बेहतर प्रबंधन के परिणाम अब दिखने लगे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर सभी पड़ोसी राज्यों से बेहतर है. यहां 78.4 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में यह दर 54.2 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 76.7 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 69.1 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 45.4 प्रतिशत, तेलंगाना में 48.8 प्रतिशत, ओड़िशा में 72.9 प्रतिशत और झारखंड में 76.9 प्रतिशत है. यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि- ‘बताते हुए संतोष एवं गर्व हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में हमारे कोरोना योद्धाओं के बेहतर प्रबंधन के परिणाम अब दिखने लगे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सबसे अच्छे रिकवरी दर वालों राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां 78.4 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं.

प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की रिकवरी दर सभी पड़ोसी राज्यों से बेहतर है. महाराष्ट्र में यह दर 54.2 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 76.7 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 69.1 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 45.4 प्रतिशत, तेलंगाना में 48.8 प्रतिशत, ओड़िशा में 72.9 प्रतिशत और झारखंड में 76.9 प्रतिशत है.’

बता दें प्रदेश में अब तक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए 3023 में से 2362 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सबसे अच्छे रिकवरी दर वालों राज्यों में चौथे स्थान पर है. कोविड-19 के 50 से अधिक मरीज वाले राज्यों में केवल उत्तराखंड, राजस्थान और त्रिपुरा की रिकवरी दर ही छत्तीसगढ़ से अधिक है. मृत्यु दर के मामले में भी छत्तीसगढ़ पड़ोसी राज्यों से बेहतर है. यहां मृत्यु दर का प्रतिशत केवल 0.5 है.वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में यह दर 4.4 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 4.2 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 1.2 प्रतिशत, तेलंगाना में 1.5 प्रतिशत, ओड़िशा में 0.5 प्रतिशत और झारखंड में 0.6 प्रतिशत है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023