MARWAHI | कोरोना के बढ़ते मामले ने बढ़ाई टेंशन, यहां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले स्कूल

मरवाही: जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आज से सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रही हैं। कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने महत्वूपर्ण निर्णय लेते हुए।

यहां जिले भर की सभी स्कूलों को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने का आदेश जारी किया था। जिले मे निजी स्कूल के प्रिंसिपल दम्पत्ति सहित दो स्कूली छात्र छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय ने सभी स्कूलों को 6 दिसंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है।

कुछ स्कूलों में कक्षाओं के अनुपात में तो कुछ स्कूलों में बच्चों के अनुपात में कक्षांए संचालित हो रही है। अधिकांश निजी स्कूलों ने आधी कक्षाओं को आज लगाया जबकि दूसरी कक्षांए कल लगेंगी। हालांकि अभी भी स्कूलों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023