COVID -19 | राजधानी रायपुर हुआ ज़बरदस्त सेनेटाइजड, काफिले को खुद महापौर एज़ाज़ ढेबर ने लीड किया- देखिये विडियो

रायपुर : नगर निगम के अमले ने आज राजधानी को जबरदस्त सेनेटाइजड किया है। रायपुर नगर निगम को सेनिटाइज करने के क्रम में जोन-4 के वार्डो के गली-मोहल्ले में एन्टी कोरोना वायरस स्प्रै का छिड़काव किया गया। निगम का काफिला राजधानी की मुख्य सड़कों को सेनेटाइज करता हुआ गुज़रा। इस काफिले को खुद महापौर एज़ाज़ ढेबर ने लीड किया। निगम के आला अधिकारीयों के साथ कर्मचारी भी काफिले में मौजूद थे.

जोन 4कार्यालय से एवरग्रीन चौक, बांसटाल, पुराना इंडियन कॉफी हाउस, जयस्तम्भ चौक, के. के. रोड, सुभाष नगर, कैनाल रोड बाईपास, नमस्ते चौक, मेकाहारा चौक, मरही माता मंदिर मार्ग होकर रजबांधा काम्प्लेक्स, शहीद स्मारक भवन, फरिश्ता काम्प्लेक्स, जीई रोड, शास्त्री चौक, कलेक्टोरेट चौक, शहीद वीर नारायण सिंह चौक, मोती बाग़ चौक, राजीव गाँधी चौक, ओ. सी. ऍम. चौक, काली माता मंदिर मार्ग से नेता जी चौक होते हुए बूढी माता मंदिर चौक, गोवर्धन चौक, गुरुद्वारा, गुरुनानक गेट, मरीन ड्राइव, जल विहार कॉलोनी, केनाल रोड, कटोरा तालाब मार्ग, पुलिस लाइन, कुंदन पैलेस, सिद्धार्थ चौक, हरदेवलाला मंदिर, टैगोर नगर, पुजारी पार्क, वल्लभ नगर, प्रियदर्शनी नगर, न्यू राजेंद्र नगर मुख्य मार्ग, केनाल रोड, विजेता काम्प्लेक्स, अमलीडीह, पुरेना, रिंग रोड नम्बर -1 सहित जोन -4 के तहत आने वाले गली, मोहल्ले, कॉलोनी को सेनिटाइज किया गया. इससे प्रसन्न होकर महिलाओ एवं लोगो ने थाली एवं ताली बजाकर और आरती उतारकर सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।


News Share
CIN News | Bharat timeline 2023