COVID-19 UPDATE | राजधानी में फिर कोरोना विस्फोट, शाम तक मिले 84 कोरोना के नए मरीज, 810 तक पहुंचा आंकड़ा

रायपुर: एक बार फिर राजधानी में कोरोना का विस्फोट हुआ हैै। सोमवार को शाम तक 84 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसमंे सबसे अधिक बीरगांव से 22 मरीजों के मिलने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमितों में हेल्थ वर्कर, इंटरनेशनल यात्री शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार डीकेएस अस्पताल से 6 कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। जिसमें डाॅक्टर-1, हेल्थ वर्कर-1 और 4 अन्य मरीज शामिल है। वहीं मोतीबाग से 6 मरीजों के मिलने की खबर आयी है। अभनपुर से 10 मरीज सामने आए हैं। 2 इंटरनेशनल और 3 इंटरस्टेट यात्री भी इसमें शामिल हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है। आज 40 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

आपको बता दें कि आज का आंकड़ा मिला दें तो रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 840 पहुंच गयी है, जिसमें 344 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक 3 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023