COVID UPDATE | राजधानी में आज सर्वाधिक मरीज मिले, 9 संक्रमितों की हुई मौत, 2341 स्वस्थ्य भी हुए

रायपुर: आज प्रदेश में 2619 नये केस मिले हैं, जिसके बाद अब कुल पॉजेटिव मरीजों का आंकड़ा 147866 हो गया है, वहीं 119350 कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं, जबकि 27210 अभी भी बीमार है। आज कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 2341 रही। वहीं 24 घंटे में कुल 9 संक्रमितों की जान भी गयी। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले।

रायपुर में कुल 339 नये केस सामने आये हैं। वहीं कोरबा में 202, जांजगीर में 195, रायगढ़ में 189, दुर्ग में 195, बिलासपुर में 146 राजनांदगांव में 146 और बस्तर में 101 नये मरीज मिले हैं।अन्य जिलों में बालोद में 80, बेमेतरा में 34, कबीरधाम में 68, धमतरी में 80, बलौदबाजार में 69, महासमुंद में 94, गरियाबंद में 30, मुंगेली में 29, जीपीएम में 27, सरगुजा में 94, कोरिया में 54, सूरजपुर में 58, बलारमपुर में 43, जशपुर में 22, कोंडागांव में 55, दंतेवाड़ा में 68, सुकमा में 42, कांकेर में 91, नारायणपुर में 9, बीजापुर में 55 नये मरीज मिले है।

वहीं मृतकों की बात करें तो रायपुर में आज सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हुई है, वहगीं बलौदाबाजार में 2, सूरजपुर में 2 और दुर्ग व रांजनांदगांव में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023