Raipur | CRPF का ASI हुआ ठगी का शिकार, गूगल में दिए बैंक के कस्टमर केयर में लगाया फोन, ठगों ने अकाउंट कर दिया खाली

रायपुर: सीआरपीएफ जवान ने एटीएम संबंधी एक शिकायत के निवारण के लिए गूगल से बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाला और उस पर फोन मिलाया। बात करने वाले व्यक्ति ने जो इन्सट्रक्शन दिया गया उसे फॉलो करते हुए उन्होंने अपना यूपीआई नंबर डाल दिया। जिसके बाद उनके खाते से 81074 रुपये कट गये। जब इस बात की शिकायत करने उन्हांेने दुबारा उस नंबर पर काॅल किया तो वह नंबर बंद आया। तब एसएसआई को ठगी होने का पता चला।

मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। सीआरपीएफ की 65 वाहनी बी कंपनी में तैनात साधू सिंह छुट्टियों में अपने गृहनगर टोंक जिला राजस्थान गए हुए थे। वहां उन्होंने अपनी गाड़ी में 2900 का डीजल डलवाया और एटीएम से उसका भुगतान किया। परंतु उनके अकाउंट से दो बार 2900 रूपये कट गए। जब वह वापस आए तो उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर शिकायत दर्ज करानी चाही तो फिर ठगी का शिकार हो गए। इस मामले में उन्होंने तेलीबांधा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023