DGP डीएम अवस्थी का पुलिसवालों को सख्त निर्देश, छत्तीसगढ़ में नहीं चाहिए कोई भी “विकास दुबे”

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोई भी विकास दुबे नहीं बनना चाहिए और न ही यहां उत्तरप्रदेश के कानपुर जैसी घटना होनी चाहिए- ये बातें छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही हैं। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गुंडों के साथ हुए मुठभेड़ में 8 पुलिस के जवानों को खोने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी गुंडे-बदमाशों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। डीजीपी ने भी ऐसे गुंडे-हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिटफंड कंपनी संचालकों की संपत्ति कुर्क और उन्हें जेल भेजने की बात कही है।

बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के नामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गुंडों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें 1 डीएसपी समेत 8 लोग शहीद हो गए थे। इस रेड की खबर बहुत कम लोगों को थी और पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी थी कि रेड की खबर पहले से ही थाने से फोन कर दे दी गयी थी। जिसके बाद विकास दुबे फरार हो गया और अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023