Suicide Case | दवा दुकान संचालक ने वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद की खुदकुशी, 7 लोगों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

जबलपुर: जबलपुर में अपने सुसाइड नोट का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद एक दवा दुकान संचालक ने खुदकुशी कर ली…रांझी इलाके के रहने वाले 40 साल के सौरभ साहू ने पहले अपना वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर फांसी के फंदे पर झूल गया…वीडियो में मृतक ने 7 लोगों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है…


बताया जा रहा है कि मृतक किराए की दुकान में मेडिकल स्टोर चलाता था जिसे खाली करवाने के लिए ऋषि साहू, काके गूमर और डॉक्टर तरनजीत सिंह गुजराल उस पर दबाव बना रहे थे…मृतक ने अपने वीडियो में कहा है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर वो आत्महत्या कर रहा है

मृतक ने अपने सुसाइड नोट का वीडियो अपनी मां और बेटी के मोबाइल पर फॉरवर्ड किया और फिर जान दे दी…मृतक सौरभ साहू बीजेपी की पूर्व पार्षद का रिश्तेदार है जबकि आरोपी भी बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे हैं…इधर रांझी थाना पुलिस मृतक के वीडियो को भी संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर रही है…

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023