Raipur | एम्स में वार्ड बाॅय और कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 3 आरोपियों में से 2 शासकीय कर्मचारी

रायपुर: एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। तीन आरोपियों में दो शासकीय कर्मचारी भी शामिल हैं। आमानाका थाना क्षेत्र के इस मामले में एम्बस में युवकों को वार्ड बाॅय एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर बनाने का झांसा दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव निवासी युवराज साहू, दुर्ग के प्रकाश चैहान एवं भिलाई के डिकांत को वार्ड बाॅय और कम्प्यूटर ऑपरेटर का नियुक्ति पत्र दिया गया। जब वह ज्वाइनिंग के लिए एम्स गए तब उन्हें पता चला कि उन्हंे ठग लिया गया है। आरोपियों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की और बताया कि आरोपी मेघनाथ चंद्रवंशी, धनेश भारती और मनीष टंडन ने तीन-तीन लाख रूपये लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। जिसमें धनेश और मेघनाथ मानव अधिकार आयोग में क्लर्क हैं।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अभी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने कई और लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023