Raipur | भर्ती प्रक्रिया लंबित रखने के मामले में सदन में जमकर हंगामा, आसंदी ने कार्यवाही 5 मिनट के लिए की स्थगित

रायपुर: शून्य काल में विपक्ष ने प्रदेश में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लंबित रखे जाने वाले मामले को उठाना चाहा। विपक्ष ने इस मुददे पर चर्चा की मांग रखी। जिसे आसंदी ने अग्राह्य कर दिया। जिसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

विपक्षी सदस्य जिनमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर शामिल थे, सभी ने कहा कि पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग जैसे अन्य विभागों में कई पद रिक्त हैं। ऐसे में प्रदेश में भर्ती प्रक्रियों को लंबित क्यों रखा जा रहा है। बढ़ते अपराधों का कारण यह भी है, क्योंकि बेरोजगारी अपराध को जन्म दे रही है। विपक्ष ने इस मुददे पर सरकार से चर्चा करनी चाही, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। शोरगुल के बीच आसंदी ने कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023