RAIPUR | राज्यपाल अनुसुईया उइके को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र, इस काम के लिए संस्था ने किया सम्मानित

रायपुर: 17 दिसंबर 2020 को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राजभवन में वर्चुअल बैठक आयोजित की थी, जिसके गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि ने वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस प्रमाण पत्र के लिए राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग और उनके अध्यक्ष शिववरण शुक्ला को धन्यवाद दिया।

संस्था की प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने बताया कि ऐसा पहली बार था कि किसी वेबिनार में 15 निजी विश्वविद्यालय जुड़े थे। यही नहीं उनकी बैठक भी लंबे समय तक चली। 17 दिसंबर 2020 को आयोजित इस बैठक का मार्गदर्शन राज्यपाल उईके ने किया था, जिसके वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिववरण शुक्ल, आयोग के सचिव रामजी द्विवेदी एवं आयोग की प्रशासनिक सदस्य रेणु देशमुख भी उपस्थित थीं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023