RAIPUR | हैकर्स ने इस मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को बनाया निशाना, क्लोन बनाकर पैसों की करने लगे डिमांड

रायपुर: इन दिनों सोशल मीडिया में फेक आईडी बनाकर पैसे मांगने वाले हैकर्स काफी सक्रिय हैं। पहले केवल आम आदमी तक ही ये समित थे अब इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मंत्री के अकांउट को हैक करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही मामला नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के साथ हुई, हैकर्स ने उनके फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर पैसे की डिमांड शुरू कर दी।

इस बाबत उन्हें जैसे ही जानकारी हुई उन्होंने तुरंत सायबर सेल में शिकायत की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि जैसे ही शिकायत मिली तत्काल क्लोन को ब्लाॅक कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले विधानसभा प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह, दुर्ग के पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में पदस्थ एसपी विजय अग्रवाल, कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और हेड कांस्टेबलों के भी फेसबुक की क्लोन तैयार कर पैसों की डिमांड की जा चुकी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023