सबसे ज्यादा मतदान बस्तर में, सबसे कम मतदान बीजापुर में – जानिए 20 सीटों के आंकड़े यहाँ

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान बस्तर में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर में 46 प्रतिशत हुआ है. कोंटा में इस बार वोट प्रतिशत बढ़ा है. कोंटा में पिछली बार 55 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार 61 फीसदी वोटिंग हुई है. आंकड़ों से पता चलता है की प्रथम चरण में 20 सीटों पर हुए मतदान को लेकर जनता में खासा उत्साह है.

चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार वोटिंग के प्रतिशत पर एक नज़र

  1. अंतागढ़ 78.04
  2. बस्तर 84.65
  3. भानुप्रतापपुर 80. 00
  4. बीजापुर 46.00
  5. चित्रकोट 80.36
  6. दंतेवाड़ा 67.71
  7. डोंगरगांव 84.00
  8. डोंगर गढ़ 77.40
  9. जगदलपुर 78.02
  10. कांकेर 79.05
  11. कवर्धा 74. 89
  12. केशकाल 81. 79
  13. खैरागढ़ 78. 68
  14. खुज्जी 82. 81
  15. कोंडागांव 81. 73
  16. कोंटा 61.50
  17. मोहला मानपुर 79.20
  18. नारायणपुर 72.98
  19. राजनंद गांव 80.00
  20. पंडरिया 73.67
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023