इस्पात फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूरों पर गिरा गर्म लोहा, 13 मजदूर घायल, 3 की हालत बेहद नाजुक

रायपुर: रावाभाटा के बंजारी मंदिर स्थित फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां गर्म लोहा गिरने से 13 मजदूरों के घायल होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार इंडियन इस्पात फैक्ट्री में यह हादसा उस समय हुआ जब फर्निश में ईंगार्ड निर्माण का कार्य चल रहा था। सभी घायलों को एक निजी इस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन घायलों की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि ईंगार्ड निर्माण के दौरान भटृटी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल अचानक टूट गया जिससे चारों तरफ आग लग गई और मजदूर उसकी चपेट में आ गए। गर्म लोहा गिरने की वजह से मजदूर बहुत बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार तीन मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम इस्पातफैक्ट्री पहुंच चुकी हैै। बंजारी चैकी प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच की जा रही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023