RAIPUR | इस सरकारी विभाग में हुुआ कोरोना विस्फोट, 35 से अधिक कर्मचारी की रिपोर्ट पाजीटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग

रायपुर: कोरोना के बढ़ते मामले डराने का काम कर रहे हैं। हर दिन संक्रमितों का नया रिकाॅर्ड बनता जा रहा है। हर दिन मरीजों के बढ़ने से चिंताजनक स्थिति हो गयी है। अब आरडीए में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यहां 35 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है।

इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जाने के बाद कर्मचारी आरडीए को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना से दो स्टाफ की मौत हो चुकी है।

सोमवार के आकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 7302 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 44 लोगों की मौत हुई है। कल सबसे अधिक रायपुर में ही 1702 मरीजों की पहचान की गयी और सबसे अधिक मौतें 20 राजधानी में हुई हैं। अकेले राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 10775 है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023