RAIPUR | प्रदेश में आयकर अधिकारियों ने मारी रेड, सीए, व्यापारी और शराब कारोबियों के घर और ऑफिस में दबिश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- अब पीछे-पीछे ED भी आएगा

रायपुरः प्रदेश में आईटी की रेड पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश जोन से आए दस्ते ने रायपुर के अलावा रायगढ़ और खरसिया में दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार व्यापारी सुनील रामदास के निवास, ऑफिस और फैक्टरी में छापा पड़ा है।


इसके अलावा एसकेए स्टील बीरगाव, लभांडी आफिस-सुनील अग्रवाल , सुशील अग्रवाल , अनिल अग्रवाल के निवास – लाविस्टा, एश्वर्या किंगडम व रायगढ़ के फ़्रेंड्स कालोनी स्थित, मुकेश अग्रवाल ठेकेदार खरसियाँ, नटवर रतेरिया रायगढ़ निवास (जूदेव के करीबी) के श्री परियोजना निर्माण कम्पनी उर्दना- कोल ट्रान्स्पॉर्टिंग, आकाश जिंदल रायगढ़, अमोलक भाटिया के निवास कटोरा तालाब रायपुर, आर के गुप्ता-ऐश्वर्या किंगडम रायपुर में टीम ने दबिश दी है।

इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये शुरुआत हैं। मैंने पहले ही कहा था छापा पड़ेगा। अभी IT आया है, अब पीछे-पीछे ED भी आएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023