JASHPUR | जमीन नामांतरण के लिए तहसीलदार 50 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

जशपुर: जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगने वाले तहसीलदार को आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। तहसीदार का नाम कमलेश कुमार मिरी है।

मिली जानकारी के अनुसार आवदेक ने 10 डिसमिल जमीन को खरीदा था, जिसका रजिस्ट्रेशन उसके नाम पर हो गया था। लेकिन तहसीलदार कमलेश कुमार ने नामांतरण के एवज में आवदेक से 3 लाख रूपयों की रिश्वत मांगी थी। आवेदक के साथ किश्तों में रिश्वत की रकम देने की बात भी तय हो गयी थी। जिसकी पहली किस्त देने ही वह तहसीलदार के पास पहुंचा था। आवदेक से 50 हजार रुपये लेते हुए जशपुर तहसील कार्यालय में एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

आवदेक ने बताया कि तहसीलदार बगैर रिश्वत के जमीन का नामांतरण करने के लिए तैयार नहीं था। जिसके बात उसने तहसीलदार की शिकायत एसीबी के अधिकारियों के पास की। एसीबी ने मामले की तस्दीक की, जिसके बाद इस पूरी कार्रवाई को आज अंजाम दिया गया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023