Raipur | सहायक शिक्षक के आंदोलन को मजबूत करेगा संयुक्त शिक्षक संघ, शिक्षकों के साथ शामिल होंगे व्याख्याता भी

रायपुर:  सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति को लेकर 13 दिसम्बर 2021 से रायपुर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन जारी है। आंदोलन का प्रारंभ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के संपूर्ण समर्थन से हुआ है और आंदोलन में शुरू से ही संयुक्त शिक्षक संघ से जुड़े सभी सहायक शिक्षक एलबी जो संघ पदाधिकारी व शिक्षक सदस्य हैं वे शामिल हैं, ताकि आंदोलन को मजबूती मिले और सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांग शीघ्र पूर्ण हो।

अब छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ अपने समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षक सदस्य सहित 22 दिसम्बर को संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन के अगुवाई में धरना स्थल बूढ़ा तालाब रायपुर के आंदोलन में शामिल होकर सहायक शिक्षक के आंदोलन व मांग को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही सरकार के द्वारा सहायक शिक्षकों के विरुद्ध किए जा रहे दमनात्मक कार्यवाही का कड़ा विरोध करते हुए सेवा सुरक्षा के मामले में आखरी दम तक साथ देने का भरोसा देगा।

संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहां है कि सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर कराना संघ की प्राथमिकता रही है और संघ ने इसे अपने प्रथम व एकसूत्रीय मांग सहायक शिक्षक एलबी की वेतन विसंगति को दूर कर, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर क्रमोन्नति प्रदान करने में शामिल किया है। जिसके परिणाम के लिए संघ के द्वारा प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा हैं जिसके पहले चरण में माननीय सांसद, विधायक, मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। दूसरे चरण में संभागीय स्तरीय कार्यक्रम कर सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया तथा तीसरे चरण में 14 दिसंबर को राजधानी रायपुर में प्रदर्शन की घोषणा की गई। जिसके बाद 13 दिसंबर को सहायक शिक्षक के मांग को लेकर प्रदर्शन की घोषणा के बाद सहायक शिक्षक की भावना, हित व मांग के अनुरूप संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा संघवाद से ऊपर उठकर 13 दिसंबर के आंदोलन का समर्थन करते हुए 14 दिसंबर के अपने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा किया। संघ द्वारा सहायक शिक्षक के मांग को लेकर जब भी प्रदेश स्तर पर आन्दोल हुआ है, उसका लगातार सम्पूर्ण समर्थन तथा सहयोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से किया है और आगे भी करता रहेगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023