KANKER : आईटीबीपी जवान ने लगाई खुद को आग, 30 दिनों की छुट्टी लेकर पहुंचे थे घर

कांकेर :  ITBP के एक जवान द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जवान ने खुद को आग के हवाले कर दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक जवान 70 फीसदी झुलस चुका है. हालत बिगड़ता देख उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह मामला चारामा थाना क्षेत्र का है, जहां जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी का जवान दिनेश जुर्री 30 दिनों की छुट्टी लेकर अपने गांव उड़कुडा आया था. रविवार शाम तकरीबन 7:30 बजे जवान ने खुद पर मिट्टी तेल डाला और आग लगा ली. चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े तो देखा दिनेश झुलस रहा है. फौरन परिजनों ने आग बुझाई और जवान को चारामा अस्पताल लाया गया. हालत नाजुक देखते हुए जवान को पहले धमतरी रेफर किया है. जहां से उसे रायपुर बेहतर इलाके के लिए भेजा गया है.

मामला की जानकारी देते हुए चारामा टीआई एमडी देशमुख ने बताया कि पुलिस को रविवार रात को जवान के झुलसने की सूचना मिली थी. आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हुई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही खुदकुशी के पीछे की असल वजह सामने आ सकती है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023