RAIPUR | आंगनबाड़ी खोलने का विरोध कर रही कार्यकर्ता सहायिका संघ, कहा- संक्रमण फैलने का रहेगा डर

रायपुर: सरकार ने 7 सिंतबर यानी आज से आंगनबाड़ी खोलने का आदेश जारी किया था। पर आंगनबाड़ी खोलने के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ खड़ा हो गया है। संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आंगनबाड़ी बंद रखने की अपील की है।

बकौल कार्यकर्ता संघ आंगनबाड़ी खुलने से छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को संक्रमण फैलने का डर होगा। ऐसे में गर्भ भोजन देने के बजाय सूखा राशन घर पहुंचाने की सुविधा देनी चाहिए। इससे सभी को सुरक्षित रहेंगे।

आपको बता दें कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी खोलने का निर्देश दिया गया है साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। इसका विरोध करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने आंगनबाड़ी को बंद रखने की मांग की है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023