Breaking | दो किलो सोना देने का झांसा देकर किया था अपहरण, बर्तन कारोबारी के हत्यारे गिरफ्तार, जानिए हत्याकांड की कहानी

जगदलपुर: बर्तन कारोबारी संतोष जैन के अपहरण और हत्या का केस पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में बर्तन कारोबारी के पहचान के चार युवक उम्मेश यादव, गुड्डा सोनी, आजममन सेठिया, जयप्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों ने संतोष जैन को सोना बेचने का झांसा देकर बुलाया और अपहरण कर लिया। इसके बाद फिरौती के तौर पर 5 लाख रुपये लेकर हत्या कर दी।

कुछ समय पहले ही इनका संतोष से विवाद हुआ था इसके बाद चारों ने संतोष को बंधक बनाया था। मिली जानकारी के अनुसार संतोष की हत्या जैसी कोई प्लानिंग किसी ने नहीं की थी लेकिन अचानक ही परिस्थितियां ऐसी बनी कि संतोष की हत्या हो गई।

गौरतलब है कि कारोबारी संतोष के अपहरण और फिर उसकी हत्या के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था। पूरे मामले की कमान एएसपी ओपी शर्मा और सीएसपी हेमसागर सिदार के हाथ में थी और दोनों अफसर लगातार मॉनिटिरिंग कर रहे थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023