RAIPUR | कल से पटरियों पर वापस दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा जरूरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल से लोकल ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे बोर्ड ने 12 सवारी लोकल ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने के लिये मंजूरी दे दी है। दरअसल कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से सभी ट्रेने बंद थी लेकिन अब रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रसाशन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर- रायपुर- डोंगरगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू करने की अनुमति दे दी है। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।


कब और कहाँ कहाँ चलेंगी ट्रेनें-
08261/08262 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर सवारी ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से।
08727/08728 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 फरवरी एवं 14 फरवरी से।
08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से।
08717 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से।
08708 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 फरवरी से।
08705/08706 रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 फरवरी से।
08709/08710 रायपुर-डोंगरगढ़- रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 एवं13 फरवरी से।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023