एन.एस.यू.आई जगदलपुर के द्वारा चौक चौराहों में बाटे गए मास्क , लोगो को मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की और कोरोना से बचने के उपाए बताए

जगदलपुर: पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 144 धारा लगाने का फैसला लिया ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी आए. इस धारा के लागू होने के बाद भी लोग नियमो का पालन नही कर रहे थे. मास्क का उपयोग नही कर रहे थे. इसलिए एन.एस.यू.आई ने ये कार्यक्रम की शुरुवात की जिसमे लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

लोगो को समझा कर और उन्हें मास्क बाट कर जागरूक किया जा रहा है और जब तक जगदलपुर में कोरोना के केस कम नही हो जाते तब तक ये पहल जारी रहेगी. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष फ़ैसल नवी ने बताया की एन.एस.यू.आई ने ये मुहिम आज से चालू की है और आगे भी जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश सहसचिव माज़ लिल्लाह , आदर्श नायक , फैज़ान अली ,देव पारेख , संतोष ढोलिए, अफाक़ नगरीया , प्रतीक रहेजा , अमन खान , आरव सिंह ठाकुर , सिद्धारत सिंह उपस्थित रहे.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023