व्यापारी एकता पैनल ने डूमरतराई व लालपुर क्षेत्र में किया जबर्दस्त प्रचार, व्यापारियों को रायपुर विकास प्राधिकरण से 50 व्यावसायिक भूखंड दिलवाने का दिया आश्वासन

रायपुर: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव-2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर सम्भाग के सभी प्रत्याशियों ने चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान राजधानी रायपुर के डूमरतराई व लालपुर क्षेत्र में जबर्दस्त प्रचार किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा।

व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने स्थित थोक सब्जी बाज़ार, फल बाज़ार, किराना व अनाज बाज़ार, फुटवियर व बर्तन बाज़ार एवं औषधि वाटिका व अन्य सभी बाजारों का दौरा किया। वहीँ व्यापारी एकता पैनल ने थोक फल व्यापारियों को रायपुर विकास प्राधिकरण से 50 व्यावसायिक भूखंड दिलवाने का आश्वासन दिया है।

आज प्रचार के दौरान,चुनाव संचालक रमेश मिरघानी, सौम्या साहू, हप्पू भाई, राजा पंजवानी, थोक फल बाज़ार के पवन पृथवानी, सेवक चूग, विनोद वाधवानी, औषधि वाटिका के राजेश गुरनानी, वासु जोतवानी, किराना व अनाज बाज़ार के अशोक मलानी, विनोद थौरानी, राजेश पोपटानी, किशोर नारवानी, होलसेल फुटवियर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गंगवानी, चेयरमैन जिनेश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष माखीजा,महासचिव नितेश अग्रवाल, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश बजाज, थोक बर्तन बाज़ार के तनेश आहूजा, दिलीप गंगवानी, मन्नू रॉकी, विजय सुंदरानी सहित सभी व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल,महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया का ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी व फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023