लापता नर्सिंग छात्रा का जंगल में मिला कंकाल, सिर धड़ से अलग, संदेही मित्र हिरासत में

CIN NEWS | मनेंद्रगढ़ : शुक्रवार को जिले के अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में युवती का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सिर धड़ से अलग है। मृतिका की पहचान केल्हारी थाना क्षेत्र से एक माह पूर्व लापता नर्सिंग छात्रा के रूप में की गई है। पास मिले कपड़े- जूते और अन्य सामान से उसकी पहचान सुष्मिता खलखो के रूप में हुई है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट केल्हारी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस ने संदेही मित्र को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतिका की पहचान केल्हारी थानाक्षेत्र की सुष्मिता खलखो के रूप में हुई। मृतिका अंबिकापुर नर्सिंग काॅलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। एक माह पहले युवती लापता हुई थी। इसकी शिकायत परिजनों ने केल्हारी थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद से ही पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पोड़ी थाना के अंतर्गत नागपुर चौकी को अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में एक कंकाल मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस तो धड़ और सिर अलग अलग जगहों पर मिला। घटनास्थल से ही जूते और कपड़े भी मिले। अंबिकापुर से फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची और कपड़े व आईडी से कंकाल की पहचान गुम छात्रा सुस्मिता खलखो के रूप में की गई।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023