MP NEWS | CM शिवराज बोले – ‘हाथ’ पूरी तरह से ‘सैनिटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है…

भोपाल: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों को लेकर ट्वीट करते हुए ‘हाथ’ को ‘साफ’ करने की बात कही है। इस ट्वीट के जरिए CM शिवराज ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरे प्रिय दोस्तों, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले है। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है। ‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनिटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 29 सितंबर की मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है।

सीएम के ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कोरोना काल में मध्य प्रदेश में उप चुनाव होंगे कि नहीं, इसका फ़ैसला चुनाव आयोग 29 सितंबर को एक बैठक में करेगा। आपको क्या चुनाव आयोग ने पहले से ही बता दिया है क्या कि एमपी में चुनाव होने जा रहे हैं? ये कैसा गठबंधन? जनता गद्दारों को सेनेटाइज कर भाजपा से दो गज की दूरी बना लेगी।’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023