रायपुर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, कार्यक्रम स्थलों में ए​क तिहाई क्षमता की अनुमति, यहां देखें पूरा आदेश

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब जिला प्रशासन ने राजधानी रायपुर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान राजधानी में थोक व्यापार, सब्जी मंडी, लोडिंग अनलोडिंग, पेट्रोल पंप, दवाई दुकान व डिलीवरी, एंबुलेंस को छूट मिलेगी। वहीं धरना, रैली-जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक शहर के बाहर होटल, रेस्टोरेंट,ढाबा रात 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं कार्यक्रम स्थलों में ए​क तिहाई क्षमता की अनुमति होगी। जारी आदेश के मुताबिक राजधानी रायपुर में बंद सभी स्कूल रहेंगे। वैक्सीनेशन के बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है। सिनेमाघर, मैरिज हॉल, ऑडिटोरियम एक एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे।

बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक 343 मरीज सामने आए थे। वहीं प्रदेश में 1059 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023