अब पहली से पांचवी तक भी खुलेंगे स्कूल, वहीं छटवीं से बारहवीं तक बढ़ाया जाएगा क्लास का टाइम

भोपाल: स्कूल शिक्षा ने अब प्राइमरी स्कूल खोलने की भी तैयारी कर ली है। लंबे समय से बंद स्कूलों में रौनक लौट सकती है। इस विषय में विभाग तैयारी में जुट गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि सरकार प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर सहमत है।

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि छटवीं से लेकर 12वीं के क्लास के दिन को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। 30 अगस्त तक इस बारे में घोषणा हो जाएगी। यदि कोरोना रिपोर्ट सही रही तो सितंबर के दूसरे सप्ताह से छोटे बच्चों के स्कूल खुल सकते हैं।

फिलहाल नवमीं से बारहवीं के क्लास सप्ताह में एक दिन के बजाय तीन दिन लगाए जा सकती हैं। वहीं 6वीं से लेकर 8वीं तक की क्लास को भी सप्ताह में दो दिन लगाने पर विचार किया जा रहा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023