RAIPUR | प्रदेश में आत्महत्या के मामले बढ़े, देश में नौवें स्थान पर छत्तीसगढ़, NCRB ने जारी किए आंकड़े

रायपुर: नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो द्वारा 2019 के आत्हत्या के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ को नौंवा स्थान मिला है। साल 2019 में 7629 लोगों ने की आत्महत्या की थी। जिसमें 233 किसान और खेतीहर शामिल थे। आपको बता दें कि साल 2018 के मुकाबले 2019 में आत्महत्या के मामले छत्तीसगढ़ बढ़ गए हैं।

साल 2018 के मुकाबले 2019 में प्रदेश में आत्महत्या करने वालों की दर में 8.3 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। देश में कई प्रदेशों में आत्महत्या की दर पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुई है लेकिन छत्तीसगढ़ में मामला दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। आत्महत्या के मामले में देश का औसत 3.4 प्रतिशत है जबकि छत्तीसगढ़ में 8.3 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

कृषक और खेतिहर के द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पूरे देश में छत्तीसगढ़ का छठवें स्थान पर है। साल 2019 में प्रदेश में 233 कृषक और खेतिहर ने आत्महत्या की थी। जबकि देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां पर एक भी कृषक या खेतिहर ने आत्महत्या नही की है। रिपोर्ट में के मुताबिक 1679 दैनिक मजदूरों ने आत्महत्या की है जो पूरे देश में आठवें नंबर पर है। वहीं साल 2019 में 329 बेरोजगारों ने आत्महत्या की है और पूरे देश में छत्तीसगढ़ बेरोजगारों की आत्महत्या के मामले में 13 वे नंबर पर है। 66 शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों ने आत्महत्या की है। वहीं 503 विद्यार्थियों ने आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। विद्यार्थियों के आत्महत्या मामले में देश में प्रदेश आठवें नंबर पर है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023