Raipur | एक साल बीत गया लेकिन बीजेपी नहीं चुन पाई नेता प्रतिपक्ष, महापौर एजाज ढेबर लगा चुके हैं ये आरोप

रायपुर: नगर निगम चुनाव को लगभग एक साल बीत गया है। महापौर और सभापति चुने जा चुके हैं लेकिन बीजेपी अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पायी है। विपक्ष में बैठी बीजेपी बिना नेतृत्व के ही अपना काम कर रही है। सूत्रों की माने तो बीजेपी में गुटबाजी के कारण नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पा रहा है। इस मामले में महापौर एजाज ढेबर ने भी गुटबाजी का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि बीजेपी नेता और नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर इस बार भी नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं। पर अभी तक किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पायी है। इस मामले में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये उनके संगठन का मामला है और नेता प्रतिपक्ष नहीं होने से बीजेपी पार्षद दल का कोई काम नहीं रूका है।

इस मामले में अब बड़े नेता भी कूद गए हैं और सभी एक स्वर से आलाकमान पर यह बात डाल रहे हैं। खैर अभी तक बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना है, इससे यह साबित हो जाता है कि बीजेपी अभी किसी को नाराज करने के मूड में नहीं है। देखना होगा कि आखिर संगठन किसे रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाती है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023