15 जुलाई से शुरू हो जाएगी सरकारी अंग्रेजी स्कूलों में Online पढ़ाई, इन छात्रों को मिलेगा मौका

रायपुर: प्रदेश के सभी सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जहां प्राविण्य सूची और लाटरी के माध्यम से छात्रों की भर्ती की जाएगी। इसी बीच शिक्षा विभाग द्वारा 15 जुलाई से इन स्कूलों में ऑन लाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश में 40 अंग्रेजी माध्यम स्कूल तैयार किए गए हैं।

कलेक्टर होंगे सोसायटी के अध्य्क्ष

लोक शिक्षण संचालक जितेन्द्र शुक्ला के अनुसार स्कूल सोसायटी द्वारा चलने वाले इन स्कूलों का अध्यक्ष कलेक्टरों को बनाया गया है। ये सभी स्कूल सोसायटी द्वारा ही संचालित किए जाएंगे। 15 जुलाई से शुरू हो रही ऑन नलाइन पढ़ाई की पूरी तैयारी कर ली गयी है। श्री शुक्ला ने बताया कि सभी स्कूलों में अभी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जहां पूर्णतः पारदर्शिता बरती जाएगी। यदि निर्धारित सीट से कम आवेदन आएंगे तो सीधी भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि सरकार ने यह अनूठी पहल शुरू की है। जहां प्राइवेट अंग्रेजी स्कूलों की महंगी फीस न अदा कर सकने वाले निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार के छात्र अब सरकारी अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ सकेंगे। सरकार भविष्य में अन्य सरकारी अंग्रेजी स्कूल खोलने पर भी विचार कर रही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023